Bihar board Inter Special Exam 2025 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट का फाइनल बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुआ था और यह परीक्षा 15 फरवरी 2025 तक चला था जिसमें 12.92 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे इसमें पहले ही दिन परीक्षा में बहुत सारे स्टूडेंट गेट बंद हो जाने के कारण परीक्षा भवन में नहीं प्रवेश कर पाए लेट पहुंचने के कारण या किसी कारण वास आप फाइनल बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं तो आप सभी को एक मौका बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा देने के लिए एक मौका मिल रहा है जिसके बारे में विस्तार से सारा जानकारी इस लेख में आप सभी को बताने वाले हैं
Bihar board Inter Special Exam 2025 :Overview
Board Name | Bihar Board |
Class | 12th |
Post Type | Bihar board Inter Special Exam 2025 |
Form Fill Up | Online |
Inter Special Exam Result Date 2025 | एग्जाम होने के एक से डेढ़ महीना बाद |
Official Website | biharboardonline.bihar.gov.in |
बिहार बोर्ड जिन छात्र का परीक्षा छूट गया है फिर से परीक्षा उन छात्र का होगा कि नहीं
दोस्त टेंशन लेने का कोई बात नहीं है बिहार बोर्ड की ओर से बताया गया है कि जिन छात्र या छात्राओं का किसी कारणवश बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं यानी उनका बोर्ड परीक्षा छूट गया है तो उन छात्र और छात्राओं को 1 साल बच जाए उनके लिए बिहार बोर्ड की ओर से एक स्पेशल एग्जाम का आयोजित कराया जाएगा जो छात्र एग्जाम को देकर आप पास हो सकते हैं इस एग्जाम का मान्यता उतना ही रहेगा जितना फाइनल परीक्षा का रहता है
बिहार बोर्ड जिनका परीक्षा छूट गया है कब से फिर परीक्षा होगा
एग्जाम शुरू 1 फरवरी 2025 से इंटरमीडिएट का परीक्षा शुरू हुआ था और सिर्फ पटना जिला में ही पहीला ही दिन 590 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए और बाकी तो बहुत सारे स्टूडेंट किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हुए है तो एक साल बच जाए बिहार बोर्ड की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि बच्चों का साल बर्बाद ना हो एक विशेष एग्जाम का आयोजित किया जाए तो यह परीक्षा बिहार बोर्ड की ओर से मार्च में यह फॉर्म भराएगा और अप्रैल अंतिम सप्ताह या मई में यह परीक्षा का आयोजित करा लिया जाएगा जिसका रिजल्ट एक या डेढ़ महीना के भीतर ही आ जाता है Bihar board Inter Special Exam 2025
जिन छात्र का परीक्षा छूट है उन छात्र का परीक्षा फॉर्म कब से भरा जाएगा बिहार बोर्ड
जिन स्टूडेंट का परीक्षा किसी कारणवश छूट गया है यानी परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचने पर गेट बंद हो गया हो या और किसी कारण से जो स्टूडेंट परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं उनका परीक्षा फॉर्म मार्च में परीक्षा फार्म ऑनलाइन आवेदन होगा और अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई में विशेष परीक्षा होगा
बिहार बोर्ड स्पेशल एग्जाम फार्म भराई कितना रुपया लगता है
दोस्त देखिए आपका एग्जाम फॉर्म जितना रुपया लगा होगा उसी के आस पास यह विशेष एग्जाम फॉर्म भाराई रुपया लगेगा और कुछ छूट कास्ट वाइज भी मिल जाता है जो आप सभी का मार्च में फॉर्म भराएगा और अप्रैल या मई में यह परीक्षा हो जाएगा , जब फॉर्म भर भाराएगा उसी घड़ी कन्फर्म मालूम चल जाएगा कितना रूपया लग रहा है
इंटर बिहार बोर्ड स्पेशल एग्जाम का रिजल्ट कब तक आएगा 2025
दोस्त इंटरमीडिएट का विशेष परीक्षा का रिजल्ट आप सभी का आपकी परीक्षा हो जाने के एक से डेढ़ मंथ बाद देखा गया है कि आ ही जाता है, जून या जुलाई में रिजल्ट आ ही जाएगा

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में लेट से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर गेट बंद हो गया फिर से उन छात्र का परीक्षा होगा कि नहीं
बिल्कुल मेरे भाई होगा परीक्षा आप सभी का जो लेट से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हैं और उनका परीक्षा भवन का गेट बंद हो गया है उनका भी और जो किसी कारणवश कोई बीमारी से पीड़ित थे या कोई इमरजेंसी कम से कहीं चल गए थे यानी किसी भी कारण से कोई विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे उन सभी का परीक्षा फिर से होगा जिसे हम लोग विशेष परीक्षा के नाम से जानेंगे इसका परीक्षा का मान्यता उतना ही होगा जितना फाइनल बोर्ड परीक्षा का होता है
स्पेशल एग्जाम का मान्यता फाइनल बोर्ड एग्जाम के मान्यता जितना रहता है कि नहीं
बिल्कुल रहता है मेरे भाई अगर आप सोच रहे हैं कि फाइनल बोर्ड परीक्षा का जितना मान्यता रहता है यह विशेष परीक्षा का मान्यता उतना नहीं होगा तो ऐसा कोई बात नहीं है इसका भी मान्यता उतना ही है जितना आपके फाइनल परीक्षा का रहता है

सबसे पहले हर अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़ जाए जो नीचे आप सभी को लिंक दे रहे हैं
join us | WhatsApp || Telegram |
Bihar board Official Website | Click Here |
निष्कर्ष-: दोस्त इस पोस्ट में आप सभी को इसी के बारे में जिक्र किया गया है कि अगर आप किसी कारणवश इंटरमीडिएट का बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं तो बिहार बोर्ड की ओर से विशेष परीक्षा का आयोजित किया जाएगा जिसमें आप भाग लेकर आप एग्जाम को पास कर सकते हैं इसी के बारे में विस्तार से सारा जानकारी को बताया गया है अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा तो जरूर से जरूर अपने दोस्तों के पास शेयर कीजिएगा धन्यवाद
Read Also…
बिहार रोजगार मेला 2025 : 3 लाख तक का पैकेज इंटरव्यू दो नौकरी लो