Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Matric result 2025 kaise check kare:एक क्लिक में यहाॅं से 10th का रिजल्ट चेक करें

Ranker Study Centre

By Ranker Study Centre

Updated On:

Matric result 2025 kaise check kare

Matric result 2025 kaise check kare:- प्रिये मित्रों नमस्कार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने में बिहार बोर्ड की ओर से सरा प्रक्रिया तैयार कर लिया गया है टॉपर का वेरिफिकेशन 26 तारीख से शुरू हो गया है आप सभी का इंतजार का घड़ी अब समाप्त होने वाला है आप सभी आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कीजिएगा इसका जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे हम आप सभी को बताएं हैं आप सभी इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ कर आप अपना रिजल्ट को चेक कर लीजिए

Matric result 2025 kaise check kare:OverView

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कब आएगा 2025

मैट्रिक रिजल्ट की बात करें तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रिजल्ट जारी करने की संपूर्ण तैयारी कर ली है अब टॉपर वेरिफिकेशन 26/03/2025 से शुरू हुआ है और यह टॉपर वेरिफिकेशन दो दिन तक चलेगा यानी 27 यानी पूरा संभावना है की टॉपर वेरिफिकेशन 27 तारीख को समाप्त हो जाएगा

होने के बाद बोर्ड की ओर से एक दिन का समय लिया जाता है क्योंकि कोई भी चीज गलत ना हो जो भी टॉपर लायक हो उनको टॉपर बनाया जाए टॉपर लिस्ट को तैयार करने के लिए एक दिन का बोर्ड की ओर से टाइम लिया जाता है और उसके बाद टॉपर का काम हो जाने के बाद लिस्ट तैयार हो जाने के बाद रिजल्ट को जारी कर दिया जाता है Matric result 2025 kaise check kare

Matric result 2025 kaise check kare
Matric result 2025 kaise check kare

हालांकि रिजल्ट जारी जब भी किया जाता है बिहार बोर्ड की ओर से पहले बिहार बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर पर फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर यूट्यूब पर पहले 9 घंटा 10 घंटा 12 घंटा पहले एक नोटिस को जारी करके पहले बता दिया जाता है कि इतना बजे इनके उपस्थिति में रिजल्ट को प्रकाशित किया जाएगा पहले नोटिस बिहार बोर्ड की ओर से जारी किया जाता है तब रिजल्ट को प्रकाशित किया जाता है

Bihar board matric ka result kab aaega 2025

28 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट संभावित तिथि :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि मैट्रिक का रिजल्ट भी तैयार है। 31 मार्च यानी ईद से पहले रिजल्ट जारी किया जाएगा। 30 मार्च को रविवार है। 29 मार्च को छात्र संघ चुनाव है। इसलिए अधिक संभावना है कि मैट्रिक का रिजल्ट 28 मार्च को या उससे भी पहले जारी होगा

Kaise Check karen 10th ka result 2025

मैट्रिक का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा और जाकर रिजल्ट चेक करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वहां पर रोल नंबर, रोल कोड, और जो कैप्चा आएगा उसको जोड़कर भर के व्यू के ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक कीजिएगा आपका रिजल्ट सो कर देगा Matric result 2025 kaise check kare

और सबसे आसान तरीका रिजल्ट मैट्रिक का रिजल्ट चेक करने के लिए जो नीचे हम आप सभी को लिंक दिए हैं उस लिंक पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट को आसानी से देख सकते हैं लिंक पर जैसे ही क्लिक कीजिएगा आपके पास एक वेबसाइट खुलेगा वहां पर आप अपना एडमिट कार्ड पर से रोल कोड और रोल नंबर को देखकर आप वेबसाइट में डालिए और कैप्चा आएगा जिसको जोड़कर भरिए भाड़ कर जैसे ही व्यू के ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा आपका रिजल्ट जो भी होगा सो कर देगा

और केवल डिवीजन चेक करने का भी लिंक हम आप सभी को दिए हैं वहां पर रोल कोड, रोल नंबर, डालकर अपना केवल डिवीजन को देख सकते हैं कौन सा डिवीजन आया है पूरा मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए तीन तीन website का लिंक दिए हैं तीनों में से किसी एक लिंक पर क्लिक कर के सारा डिटेल भरकर व्यू के ऑप्शन पर जैसे क्लिक कीजिएगा तो आपका मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगा किस विषय में कितना नंबर आया है यह सभी आप मार्कशीट में आप देख सकते हैं

मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए

  • हर विषय में 30 नंबर चाहिए पास होने के लिए अगर 30 से कम नंबर आता है तो आप फेल हो जाइयेगा
  • अगर दो विषय में या एक विषय में फेल हो जाते हैं तो आप कंपार्टमेंटल का परीक्षा देकर पास हो जाइयेगा अगर दो से ज्यादा विषय में फेल है तो फिर से परीक्षा देना पड़ेगा
  • अगर आप कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी फेल हो जाते हैं तो फिर आप फाइनल बोर्ड परीक्षा फिर से देना पड़ेगा

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर में फर्स्ट सेकंड थर्ड डिवीजन के लिए कितना नंबर चाहिए

देखिए 500 का मैट्रिक, इंटर का फाइनल बोर्ड परीक्षा होता है जिसमें से हर वह विषय में 30 नंबर आना चाहिए तो पास आप है अगर इससे काम है तो आप फेल है फर्स्ट डिवीजन की बात करें तो आप 300 से 500 के बीच में आपका नंबर है तो आप फर्स्ट डिवीजन है आपका
और वहीं पर सेकंड डिवीजन की बात करें तो 225 से 299 नंबर तक रहेगा तो आप सेकंड डिवीजन है
और थर्ड डिवीजन 150 से 224 नंबर के बीच आपका रहेगा तो आप थर्ड डिवीजन है

मैट्रिक रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो क्या करें

अगर आपको लग रहा है कि हम ज्यादा नंबर का लिखकर आए थे और मेरा काम नंबर आया है तो ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से स्कूटनी का डेट आता है जिसमें आप अपना कॉपी को चेक करवा सकते हैं फिर से उसके लिए कुछ पैसा लगता है जो 70 से 75 रुपया लगता है एक कॉपी को चेक करने के लिए और आपका कॉपी चेक होकर फिर से रिजल्ट को लगभग 15 से 20 दिन के बाद फिर आ जाता है

बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल डेट 2025

बिहार बोर्ड की ओर से इंटर का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया था और कंपार्टमेंटल का डेट 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक फॉर्म भरने का डेट रखा गया है और रिजल्ट 31 मई 2025 तक जारी करने का निर्णय बिहार बोर्ड की ओर से लिया गया है

इंटर स्कूटनी कब से शुरू होगा 2025

स्कूटी 1 अप्रैल से शुरू होगा और 8 अप्रैल तक होगा

मैट्रिक मार्कशीट पर क्या क्या रहता है

प्रिये छात्र और छात्राओं जब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लीजिएगा तो आपके मार्कशीट पर

  • छात्र का नाम
  • माता का नाम
  • पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • रोल कोड
  • स्कूल का नाम
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • BSEB Unique I’d
  • Marksheet Details

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट 2025 कहां से देखें

मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद आप बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं और कई सरा मीडिया चैनल के माध्यम से भी आप देख सकते हैं प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बिहार बोर्ड की द्वारा रिजल्ट जारी करने के समय ही उसी टाइम टॉपर के बारे में सारा जानकारी को बताया जाता है Matric result 2025 kaise check kare

Direct link download matric result 2025

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बिहार बोर्ड मैट्रिक 2025 का रिजल्ट आप आसानी से चेक कर सकते हैं

Matric Result DownloadLink 1 || Link2
Link 3
/Link4
Only Division CheckView Division
Join usTelegram || WhatsApp
YouTube channelSubscribe


Read Also

Ranker Study Centre

Ranker Study Centre

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Pradeep Kumar है, और मैं Ranker Study Centre के माध्यम से बिहार बोर्ड के छात्रों की मदद करता हूॅं। यहां पर आपको 9th,10वीं और 11th, 12वीं की पढ़ाई से जुड़ी नोट्स, मॉडल पेपर, और उत्तर कुंजी (Answer Key) जैसी सामग्री मिलेगी। मेरा उद्देश्य है कि मैं छात्रों को उनकी परीक्षा की बेहतर तैयारी में मदद कर सकूं, और उन्हें सरल भाषा में सही जानकारी दे पाऊं।

Leave a Comment

Notifications Powered By Aplu