New Exam Rule 2025 bihar board:- प्रिये मित्रों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से मैट्रिक, इंटर 2025 फाइनल बोर्ड एग्जाम में सम्मिलित होने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए एक नया नियम को जारी किया गया है जो सभी स्टूडेंट को जानना बहुत-बहुत जरूरी है जो इस लेख में आप सभी को विस्तार से बिहार बोर्ड की ओर से जो नया नियम आया है उस नियम के बारे में आप लोगों को बताने वाले हैं जो सभी स्टूडेंट ध्यान से इस पोस्ट को पढ़कर सारा नियम जो बिहार बोर्ड की ओर से जारी किया गया है उसे नियम को आप जान लीजिए
New Exam Rule 2025 bihar board: Overview
Post Name | New Exam Rule 2025 bihar board |
Post Type | Latest New Exam Rules |
Board Name | Bihar board |
Official Website | biharboardonline.bihar.gov.in |
बिहार बोर्ड नया एग्जाम नियम 2025
New Exam Rule 2025 bihar board प्रिये मित्रों बिहार बोर्ड की ओर से एक नया नियम आया है जो इस वर्ष 2025 में मैट्रिक और इंटर में सम्मिलित होने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए जो सभी स्टूडेंट को जनना बेहद जरूरी है
इंटरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा 01/02/ 2025 से शुरू होकर 15/02/2025 तक राज्य के सभी जिला में निर्धारित परीक्षा केंद्र पर शुरू होगा और प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 बजे से शुरू हो जाएगा और द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 बजे से शुरू हो जाएगा एक घंटा पहले ही परीक्षा भवन में एंट्री कर लिया जाएगा
यानी प्रथम पाली जो 9:30 बजे से है उसका एंट्री टाइम 8:30 बजे से ही शुरू हो जाएगा और 9:00 बजे तक गेट को बंद कर दिया जाएगा तो आप सभी को होशियारी इसी में करना है कि 8:00 बजे लेग आप सभी को परीक्षा भवन तक पहुंच जाए और 9:00 बजे किसी भी हाल में गेट को बंद कर दिया जाएगा अगर आप लेट से पहुंचते हैं तो आप परीक्षा से वंचित रह जाएंगे

बिहार बोर्ड की ओर से यह नियम को लागू किया गया है कि 9:00 तक किसी भी हाल में गेट को बंद कर देना है उसके बाद कोई भी परीक्षा भवन में नहीं आ सकता है अगर कोई जोर जबरदस्ती करता है तो उस पर FIR भी किया जाएगा अगर कोई शिक्षक गेट को खोलते हैं और 9:00 बजे के बाद भी एंट्री करवाते हैं तब फिर भी उन पर भी करवाई किया जाएगा यह बिहार बोर्ड की ओर से नोटिस जारी करके बताया गया है
इसी प्रकार से द्वितीय पाली में नियम को लागू किया गया है जो 2:00 से परीक्षा शुरू हो जाएगा और और एक घंटा पहले ही परीक्षा भवन में एंट्री करना शुरू कर दिया जाएगा यानी 1:00 से परीक्षा भवन में एंट्री करना शुरू कर दिया जाएगा और 1: 30 तक परीक्षा भवन के गेट बंद कर दिया जाएगा होशियारी इसी में अब सभी को व्रतना है कि भीड़ भाड़ से बचते हुए आप सभी को 12:00 बजे तक द्वितीय पाली के छात्र-छात्राएं अपने सेंटर पर जरूर पहुंच जाए
यह नियम इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए बिहार बोर्ड की ओर से एक नोटिस को जारी करके बताया गया है इसी प्रकार से मैट्रिक में भी यह नियम को लागू किया जाएगा
मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचने पर क्या होगा
प्रिये छात्रों बिहार बोर्ड की ओर से एक नोटिस जारी करके बताया गया है कि अगर कोई छात्र या छात्राएं निर्धारित समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचते हैं तब तब उनको परीक्षा भवन में बैठने की अनुमति नहीं दिया जाएगा अगर वे जबरदस्ती या अवैध रूप से परीक्षा भवन में घुसते हैं तब उन पर कार्रवाई किया जाएगा 2 वर्ष तक उनको परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा
और जो शिक्षक परीक्षा भवन में लेट परीक्षार्थियों को प्रवेश कराते हैं तो उन पर विशेष कारवाई किया जाएगा और उन पर
प्राथमिकी दर्ज तथा कानूनी करवाई भी किया जाएगा
मैट्रिक,इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 आधे प्रश्न का देना होगा उत्तर
दोस्तों बिहार बोर्ड की परीक्षा इंटर का 1 फरवरी से शुरू हो रहा है और मैट्रिक का बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रहा है दोनों कक्षाएं में दोगुना ऑब्जेक्टिव और दोगुना सब्जेक्टिव प्रश्न रहेगा आधे प्रश्न का ही विद्यार्थियों को देना होगा उत्तर इस वर्ष भी

बिहार बोर्ड एग्जाम सेंटर पर क्या नहीं ले जा सकते
प्रिये छात्रों आप एग्जाम केंद्र में प्रवेश करने से पहले आपके पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान होगा उसे आप बाहर ही रखकर आपको जाना होगा जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, हेडफोन, डिजिटल घड़ी ,कैलकुलेटर ये सभी चीज को आप परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय आप अपने किसी दोस्तों को देखकर या कहीं पर रखकर ही परीक्षा भवन में आपको इंट्री करना होगा अगर यह सब लेकर जाते हैं और और अंदर पकड़े जाते हैं तब आप पर विशेष कारवाई किया जा सकता है New Exam Rule 2025 bihar board
परीक्षा केंद्र में क्या लेकर जाना चाहिए
प्रिये छात्रों आप सभी को परीक्षा केंद्र में कुछ आवश्यकता अनुसार ही सामग्री को आपको लेकर जाना पड़ेगा जैसे 3 से 4 पेन जो ब्लैक और ब्लू ही होना चाहिए इसको छोड़ कर और किसी भी पेन से नहीं लिखना है और इंस्ट्रूमेंट बॉक्स और सुई वाला घड़ी लेकर जा सकते हैं
परीक्षा केंद्र पर क्या सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा
सीसीटीवी कैमरा हर रूम में लगाया जाएगा जो हर वर्ष सीसीटीवी कैमरा हर रूम में लगाया जाता है कुछ देरी तक सीसीटीवी कैमरा चालू रहता है और कुछ देर बाद बंद भी हो जाता है यानि कहने का मतलब की सीसीटीवी कैमरा हर केंद्र पर लगाया गया है
बिहार बोर्ड बोर्ड परीक्षा 2025 क्या जूता मौज पहन कर परीक्षा सेंटर में प्रवेश कर सकते हैं
जूता मौज पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश आप नहीं कर सकते हैं अगर आप जूता पहन कर जाते हैं तो बाहर ही गेट पर उसे खोलकर परीक्षा केंद्र में आपको प्रवेश करना होगा फिलहाल बिहार बोर्ड की ओर से अभी जूता मौजा पहनकर जाने पर पाबंदी लगाया गया है
Bihar board notice

निष्कर्ष:- प्रिये विद्यार्थियों इस लेख में आप सभी को यह बताया गया है कि आप सभी लोग अपने परीक्षा का जो टाइम बताया गया है उस टाइम से एक घंटा पहले ही आप अपने परीक्षा भवन पर अवश्य पहुंच जाए और जूता मौज पहन कर जाने पर अभी फिलहाल पाबंदी बिहार बोर्ड की ओर से लगाया गया है कौन सा पेन से आपको लिखना है यह सारा जानकारी इस लेख में आप सभी को बताया गया है अगर यह लेख अगर आपको बढ़िया लगा है तो जरूर अपने दोस्तों को इस लेख को शेयर कीजिए धन्यवाद
Read Also…
Google Pay Se Loan Kaise le 2025 : तुरंत गूगल पे से लोन ऐसे ले