Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Class 1-12th Tak ka Paisa:सरकारी विद्यालय का साइकिल,पोशाक छात्रवृत्ति का सब का पैसा आया यहां से चेक करें अपना

Ranker Study Centre

By Ranker Study Centre

Published On:

Class 1-12th Tak ka Paisa

राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के पोशाक, छात्रवृत्ति , साइकिल एवं अन्य योजनाओं का भुगतान बिना आधार (सीडिंग) से जुड़े बैंक खातों में होगी ,
15 लाख से अधिक विद्यार्थियों का राशि का भुगतान कर दिया गया है, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या 1.80 करोड़ है

Class 1-12th Tak ka Paisa: OverView

Post NameClass 1-12th Tak ka Paisa
Post TypeScholarship
Class1-12th
UpdateLatest

बिना आधार (सीडिंग) से जुड़े बैंक खातों में भी भेजी जाएगी पैसा

बहुत कम संख्या में आधार सीडिंग बैंक खाते में देखते हुए शिक्षा विभाग ने पूर्व के फैसले में बहुत बड़ा बदलाव किये है, उन्होंने देखा की 25 प्रतिशत भी खाते आधार से नहीं जुड़े हैं
पहले इन्होंने फैसला लिए थे कि जिन छात्र एवं छात्राओं का खाते में आधार सीडिंग रहेगा उन्हीं को राशि का भुगतान किया जाएगा

उसके बाद विभाग ने जिलों को निर्देश दिया गया कि अभियान चलाकर बच्चों के बैंक खाते की आधार सीडिंग कराया जाए लेकिन अभी भी बहुत ही काम ही छात्र एवं छात्राओं का खाता में आधार सीडिंग है पहले जो फैसला लिया गया था उस फैसला में बहुत बड़ा बदलाव कर दिया गया है अब बिना आधार सीडिंग के भी बच्चों के बैंक खाते में पैसा भेजा जाएगा

कक्षा 1 से 12वीं तक के किस किस क्लास के स्टूडेंट को कितना रुपया मिलता है

सरकारी विद्यालयों में अध्ययन कर रहे सभी स्टूडेंट जैसे कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी छात्र एवं छात्राओं को बिहार सरकार की और से सभी को पैसा दिया जाता है जो नीचे निम्नलिखित कक्षाओं के पोशाक और छात्रवृत्ति योजना के बारे में बता रहे हैं

Class 1-12th Tak ka Paisa

पोशाक योजना (सालाना)

Class -: (1-2) = 600 ₹
Class -: (3-5) = 700 ₹
Class -: (6-8) = 1000 ₹
Class -: (9-12) = 1500 ₹

Class 1-12th Tak ka Paisa
Class 1-12th Tak ka Paisa

Abc Id Card 2025 : सभी छात्रों को 2025 में बनवाना होगा Abc I’d Card

Google Pay Se Loan Kaise le 2025 : तुरंत गूगल पे से लोन ऐसे ले

New Exam Rule 2025 bihar board :बिहार बोर्ड ने अभी-अभी जारी किया नया खतरनाक नियम सभी स्टूडेंट को जानना जरूरी है

Vivo v50 pro launched in india : 6100 mAh Battery, 220MP Camara 220W Fast charging Better look के साथ खतरनाक फोन

कम दाम में धांसू 5G स्मार्टफोन: poco m7pro 5g : Battery 5110 mAh, Camera 50mp , Display 6.67 Inch

Class 1-12th Tak ka Paisa

सालाना छात्रवृत्ति योजना

कक्षा -: (1-4) = 600 ₹

कक्षा -: (5-6) = 1200 ₹

कक्षा -: (7-10) = 1800 ₹

खाते में अभिभावक के राशि भेजने की प्रावधान

क्लास 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक खाते में पैसा भुगतान का प्रावधान है, सबसे बड़ी समस्या यह है कि इन कक्षाओं के अधिकतर छात्र एवं छात्राओं का अपना बैंक खाता है ही नहीं ऐसे में बैंक खाते का आधार सीडिंग बहुत मुश्किल कार्य है
इसके अलावा अन्य छात्र एवं छात्राओं के खाते का भी आधार सीडिंग अभी नहीं हो पाया है इसको देखते हुए विभाग ने अपना फैसला बदल दिए हैं

विद्यालयों में शपथपत्र देंगे छात्रों के अभिभावक

पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के अभिभावकों से इसका शपथपत्र लिया जाएगा कि जिस योजना की राशि बच्चों को दी जा रही है, उसमें ही वह खर्च करेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। विभाग ने अपने पत्र में कहा है कि स्कूली बच्चों के खाते में साईकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति और किशोरी स्वास्थ्य योजनाओं की राशि का भुगतान किया जा रहा है। इसको लेकर विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक कर सभी से शपथपत्र लेना है। साथ ही अभिभावक विद्यालय की पंजी में भी हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें योजनाओं का पूरा ब्योरा अंकित रहेगा।

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति योजना का पैसा कब मिलेगा

दोस्त विभाग की ओर से बताया गया है कि फरवरी महीने में सभी बच्चों के बैंक खाते में पैसा भेज दिया जाएगा और सारा डिटेल जानकारी आप सभी को इसी पोस्ट में हम पेपर का कटिंग लगा दे रहे हैं एक बार जरूर आप सभी पेपर के कटिंग को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लीजिए

Very Important Link

यहाॅं से पैसा चेक करेंLink 1 || Link 2
Inter प्रोत्साहन राशि 2024Click Here
मैट्रिक प्रोत्साहन राशि 2024Click Here
Join UsWhatsApp || Telegram
Ranker Study Centre

Ranker Study Centre

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Pradeep Kumar है, और मैं Ranker Study Centre के माध्यम से बिहार बोर्ड के छात्रों की मदद करता हूॅं। यहां पर आपको 9th,10वीं और 11th, 12वीं की पढ़ाई से जुड़ी नोट्स, मॉडल पेपर, और उत्तर कुंजी (Answer Key) जैसी सामग्री मिलेगी। मेरा उद्देश्य है कि मैं छात्रों को उनकी परीक्षा की बेहतर तैयारी में मदद कर सकूं, और उन्हें सरल भाषा में सही जानकारी दे पाऊं।

Leave a Comment