Bihar Ke Latest News 2025 :- प्रिय मित्रों मौसम को बदलते हुए देखे हुए
अमन समीर, भा०प्र०से० की ओर से एक लेटर जारी किया गया है जो 05/01/2025 को ही लेटर जारी करके बताया गया है की मौसम को बदलते हुए सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र को तत्काल अभी बंद किया जाए अर्थात और विस्तार से सभी जानकारी नीचे की लेख में आप सबको बता रहे हैं कब से कब तक लेटर में बताया गया है कि स्कूल कब से बंद होगा कब तक बंद रहेगा
Bihar Ke Latest News 2025: Overview
Article Name | Bihar Ke Latest News 2025 |
Article type | Latest New |
Read Also…
रिचार्ज हुआ सस्ता सभी कंपनी का अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें और पढ़े
Abc Id Card 2025 : सभी छा को 2025 मबनवाना होगा Abc I’d Card
कब से सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेगा 2025 लेटेस्ट न्यूज़
Bihar Ke Latest News 2025
साथियों आप सभी का स्कूल फिलहाल अभी बंद रहेगा जो एक लेटर जिला दण्डाधिकारी अमन समीर जी की ओर से 05/01/ 2025
कोई जारी करके बताया गया है कि सारण के फिलहाल सभी स्कूल बंद रहेगा जो 1 से लेकर 8 तक की क्लासेज अभी मौसम बिगड़ता जा रहा है सुबह शाम दोनों बेरा बहुत ज्यादा ठंड पर रहा है इसको लेकर एक लेटर अमन समीर जी जारी किए हैं
जो 06/01 2025 से लेकर 08 /01 /2025 तक बंद रहेगा यानी दो दिन तक 1 से 8 तक की Class बंद रहेगा और साथ में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेगा आठ से ऊपर क्लास के बच्चों का स्कूल कॉलेज खुला रहेगा क्योंकि 10th, 12th क्लास का बोर्ड का परीक्षा है
ठंडी में कौन-कौन क्लास के स्कूल बंद रहेगा
साथियों मौसम तो दिन पर दिन खराब होते जा रहा है मौसम को देखते हुए लेटर जारी करके बताया गया है कि अभी फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्र और एक से आठ तक के बच्चों का क्लास अभी बंद रहेगा इसके ऊपर का सभी क्लास अपने निर्धारित समय यानी 10:00 बजे से क्लास शुरू रहेगा जो भी समय है उसे समय पर सभी क्लास चलता रहेगा
क्या पूरा देश भर के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेगा
दोस्तों अभी तो फिलहाल सारण यानी छपरा जिला के स्कूल को बंद किया गया है घाना कोहरा और बहुत ज्यादा ठंडी पड़ने के करण
अमन समीर जिला दण्डाधिकारी जी की ओर से एक लेटर जारी करके
दोस्तों आप सभी के मोबाइल पर इस प्रकार का जरूर मैसेज आप सबको देखने को मिल रहा होगा
अगले 3 घंटों में दरभंगा, गोपालगंज, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, सीवान, वैशाली में कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है
ये सभी जिला के स्कूल कॉलेज को बंद किया जा सकता है
अमन समीर जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया लेटर
अमन समीर, भा०प्र० से० जिला पदाधिकारी, सारण, छपरा
सारण समाहरणालय, छपरा (जिला गोपनीय शाखा) District Magistrate, Saran, Chapra
Aman Samir, I.A.S
E-mail ID:dm-saran.bih@nic.in, Phone 06152-240001(Office) 06152-240002 & 240005(Residence)
आदेश
सारण जिला के अंतर्गत ठंड का मौसम एवं कम तापमान विशेष रूप से प्रातः काल और संध्या समय जारी शीत लहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
अतः मैं अमन समीर, भा०प्र०से० जिला दण्डाधिकारी, सारण, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत सारण जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) की वर्ग 08 तक की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 06.01.2025 से 08.01.2025 तक प्रतिबंध लगाता हूँ। वर्ग 09 से उपर की कक्षायें समुचित एहतियात बरतते हुए पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 03.30 बजे के बीच संचालित की जायेंगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।
यह आदेश दिनांक 05.01.2025 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया।
(अमन समीर) जिला दण्डाधिकारी, सारण, छपरा।
ज्ञापांक 70
/ न्या०, छपरा, दिनांक 05 जनवरी, 2025
प्रतिलिपिः- आयुक्त, सारण प्रमण्डल, छपरा को सादर सूचनार्थ प्रेषित।
प्रतिलिपिः- पुलिस अधीक्षक, सारण को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित।
प्रतिलिपिः- उप विकास आयुक्त, सारण। नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम / उप विकास आयुक्त, सारण। अपर समाहर्ता, सारण/ सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सारण जिला को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित।
प्रतिलिपिः- जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण/जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई सी डी एस), सारण को सूचनार्थ एवं निदेशित है कि उपरोक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
प्रतिलिपिः- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित। निदेश दिया जाता है कि इस आदेश का व्यापक प्रचार प्रसार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददातागण के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करेंगे।
प्रतिलिपिः सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी, सारण जिला को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई
हेतु प्रेषित। अधिकारी-सह-समाहता सारण
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप लेटर को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं
निष्कर्ष :- Aman Samir, I.A.S के द्वारा एक लेटर जारी करके बताया गया है कि सारण के सभी स्कूल कक्षा एक से आठ तक के सभी कक्षाएं बंद रहेगा और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेगा कक्षा 9 से ऊपर के सभी क्लासेस अपने निर्धारित समय पर चलेगा
5.01.2025 को लेटर जारी करके बताया गया था और 6 .01 .2025 से लेकर 8/0 1 /2025 तक सभी कक्षाएं एक से आठ तक और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेगा सारण में
साथियों लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सभी लोग व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप में जरूर से जरूर शामिल हो जाइए और इस वेबसाइट पर आकर बार-बार आप लोग चेक करते रहेगा जो भी जानकारी मिलेगा टू द पॉइंट सटीक जानकारी आप सबको देखने को मिलेगा
आप सभी का दिन शुभ रहे यही हम शुभकामना करते हैं (जय किसान जय बिहार)